बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर निवासी संदीप कुमार ओझा ने चार लोगों पर अपने पिता को मारने पीटने, गाली और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पिकौरा निवासी राज सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, आदर्श कुमार, बृजेश कुमार ने संसारीपुर में उसके पिता संतोष ओझा के ऊपर सिगरेट का धुआ छोड़ दिया, जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने गाली देते हुए मारा पीटा, जान माल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।