बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप् से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी मंशाराम (35), मस्तराम (30), सुमित (21) ट्रैक्टर से संसारीपुर की ओर जा रहे थे। अभी वे केशवपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार तीनो उसके नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनो को बाहर निकलवाया, हादसे से मंशाराम और मस्तराम की मौत हो गई, घायल सुमित का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।