प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर विवाहिता के आत्महत्या करने का आरोप, पति, ससुर, सास पर मुकदमा

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के परसा लंगडा निवासी तीन लोगों पर विवाहिता को मारने पीटने, प्रताड़ित करने के चलते आत्महत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोनहा थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी परसा लंगड़ा निवासी अरविन्द कुमार के साथ 29 अप्रैल 2024 को की थी। बेटी के पति, ससुर, सास पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके पति अरविन्द कुमार, ससुर फलराम, सास आसिया उसकी लड़की को घर से निकालने के लिए तरह तरह से शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसी प्रताड़ना के कारण उसकी बेटी ने 3 दिसम्बर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मामले में तहरीर के आधार पर मृतका के पति, ससुर, सास के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।