बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरूइया निवासी रामलाल ने गांव निवासी पांच लोगों पर मारने पीटने, जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी अरविन्द चौधरी, नितराम, उसके पुत्र सुनील, पुत्री कंचन, लक्ष्मी पत्नी लवकुश उसके दरवाजे पर चढ़ आए। जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारा पीटा, गाली दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।