बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कठौतिया गांव के तालाब में बुजुर्ग का शव उतराता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम हरिवंशपुर बुजुर्ग गांव निवासी 68 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय साइकिल से चिलमा बाजार गए थे। देर शाम जब घर वापस नहीं लौटे स्वजन उनकी खोजबीन करने लगे। एक राहगीर ने फोन पर बताया की राजेंद्र प्रसाद कठौतिया गांव में सड़क किनारे स्थित तालाब में साइकिल सहित गिरे पड़े। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और कलवारी सीएचसी पर ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र प्रसाद के दो बेटे कमलेश व पुष्पेंन्द्र हैं व एक बेटी भी है उसका विवाह हो चुका है। वहीं पत्नी इंदुमती का रो-रोकर बुरा हाल है।