जिला पंचायत बोर्ड ने बजट को दी हरी झंडी, विकास कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार

जिला पंचायत बोर्ड ने बजट को दी हरी झंडी, विकास कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार

 

खनिज शुल्क, सोलर पैनल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से मंजूर

 

जितेन्द्र पाठक

 

संत कबीर नगर। जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित बजट और 2026-27 के मूल बजट को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार द्वारा प्रस्तुत बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 61.22 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 42.24 करोड़ रुपये के मूल बजट को मंजूरी दी गई। साथ ही विकास खंडवार कर निर्धारण सूची को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे जिला पंचायत की आय में वृद्धि और वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलेगी।

बैठक में कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी एवं राजस्ववर्धक प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। जिला पंचायत की स्वामित्व वाली भूमि पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थापित करने, कार्यालय को सोलर पैनल से लैस करने तथा खनिज परिवहन शुल्क वसूली हेतु उपविधि संशोधन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पंचायत चुनाव के लिए अदेयता प्रमाण पत्र शुल्क निर्धारण पर भी सहमति बनी।

पशु बाजार से संबंधित उपविधियों पर आई आपत्तियों के समाधान के लिए सदस्यों के साथ संवाद स्थापित कर निर्णय लेने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में सांसद लक्ष्मीकांत निषाद, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान एवं विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी पदेन सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बोर्ड के कुल 28 सदस्यों में से 23 सदस्यों ने बैठक में सहभागिता की, जिनमें गौहर अली, शैलेंद्र यादव, राम सुरेश चौरसिया एवं कायनात फातिमा प्रमुख रहे।

बैठक के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।