ओम सांई हरिवशं सेवा समिति के तत्वाधान में प्रेस क्लब में आयोजित हुआ कवि सम्मलेन
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) राष्ट्रीय कवि डा0 रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा है कि देश की आजादी में साहित्यकारों का अहम योगदान रहा है समय-समय पर कवियों,
साहित्यकारो ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देश भक्ति की भावना को प्रबल किया है और समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब के सभागार मे ओम सांई हरिवशं सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मलेन एवं गोपाल दास नीरज सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरो से जकड़ा हुआ था तब कवियों ने लोगो के हृदय में स्वतन्त्रता की चेतना जगाई जिससे आम-जनमानस एक जुट होकर आजादी की लड़ाई को मजबूती प्रदान किया। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण देव मिश्र ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और कवियों की रचनाएं आज भी नई पीढ़ी को
राष्ट्रप्रेम,त्याग और संघर्ष की प्रेरणा दे रही है। साहित्य समाज की आत्मा है। बिना साहित्य के समाज अधूरा है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार डा0 विनोद कुमार उपाध्याय,डा0 वीके वर्मा, अर्चना
श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, दीपक सिंह प्रेमी, अफजल हुसैन अफजल, राजेन्द्र
सिंह,शाद अहमद, डा0 पारस वैध,तेज प्रकाश शुक्ला, सुशील सिंह, अनवर हुसैन,
जगदम्बा प्रसाद, वीपी श्रीवास्तव, तौआब अली, हरिकेश प्रजापति, समीर
तिवारी सहित अन्य साहित्कारों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगो को ओत-प्रोत कर दिया। इस मौके पर डाक्टर मुकेश कुमार मिश्र, जयन्त कुमार
मिश्र, टीपी मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, सीपी पाण्डेय, डा0 सत्यव्रत द्विवेदी, हरीश दरवेश, पुनीत दत्त ओझा, सुनील मिश्र, राघवेन्द्र मिश्रा, जीशान हैदर रिजवी, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, वृहस्पति कुमार पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय,गौरव श्रीवास्तव,देवी प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव,वशिष्ठ पाण्डेय, विपिन बिहारी त्रिपाठी, लवकुश सिंह, राकेश गिरी, महेश चन्द्र मौर्य,अमन कुमार पाण्डेय, सर्बजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचालन विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।