ग्राम पंचायतो को टीबी से मुक्त करने को लेकर हुआ प्रशिक्षण 

 

कुदरहा, बस्ती: ब्लाक सभागार में शुक्रवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत ग्राम प्रधान व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा टीबी के मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं व रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया।

      डा शशि ने टीबी रोग के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि यदि किसी को खांसी, पसीना वजन में गिरावट व सांस फूलने जैसे लक्षण दिखे तो उहें सीएचसी या पीएचसी पर ला कर अवश्य जांच कराएं। यदि उसमें टीबी के लक्षण मिलते हैं तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा। यदि ग्राम पंचायत में एक हजार से अधिक लोगों में टीबी के कोई लक्षण नहीं मिलते हैं तो वह ग्राम पंचायत टीबी मुक्त माना जाएगा।

        एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव को टीबी से मुक्त करने के लिए सभी को टीम भावना से कार्य करना चाहिए। तभी इस अभियान मे जीता जा सकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अगस्त से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से शुरू होकर यह अभियान 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस तक चलेगा।

     कार्यक्रम में अजय पाल, राम प्रकाश यादव, पंकज पांडेय, इंद्रकुमार, रमेश चौधरी, रामभेज यादव, एसटीएस राहुल कुमार, अजय कुमार, रवि प्रकाश पांडेय, घनश्याम यादव, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, गोरखनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।