ग्राम चौपाल में फेमिली आईडी बनवाने पर दिया गया जोर।

पौली। पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत पारासीर और रानीपुर में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल  लगी।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाला ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि जिन परिवारों के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं है उन लोगों का फेमिली आईडी बनवा लें ।
एडीओ एजी दयाराम यादव  ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया ।
11 बजे से पारासीर में लगी चौपाल में कुल 12 मामले सम्मान नीधि, विकलांग पेंशन,आवास,बृद्धा पेंशन  के आये जिसका मौके पर ही समाधान कराया गया।
वहीं 1 बजे से ग्राम पंचायत रानीपुर की  चौपाल में 15 मामले आये जिसका निस्तारण करते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में  लोगों को  बताया और कहा कि जिन लोगों के खाते में  सम्मान नीधि नहीं आ रहा है मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर नोट करा दीजिए जिसका पैसा किसी कारणवश खाते में नहीं आ रहा है उन्हें बता दिया जाएगा जिससे आप लोगो का पैसा अगले किस्त के समय में खाते में आना शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर राजेश यादव, राकेश कनौजिया राजेश त्रिपाठी, पिन्टु यादव साक्षी चतुर्वेदी रेनू शुक्ला बिशाल सिंह  ,राम भरोस, सहित तमाम  लोग मौजूद रहे।