तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

 

बस्ती। पुरानी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय एक तलाकशुदा महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह एक तलाकशुदा महिला है। उसकी लगभग छह साल पूर्व मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के हथिरजा निवासी गुफरान ने मुलाकात हुई। बातचीत और मुलाकात का सिलसिला बढ़ा तो आरोपी ने उससे शादी करने की बात की। शादी का झांसा देकर उसके मना करने के बावजूद वह लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा। जब वह उससे शादी करने की बात करती तो किसी न किसी बहाने वह टालमटोल करता रहा। जब उसने शादी करने का बहुत दबाव बनाया तो कचहरी में आकर आरोपी ने 22 जुलाई 2024 को आकर एक स्टाम्प पर शादी की लिखा पढ़ी की। लेकिन अ बवह उसे छोड़कर चला गया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।