युवती का जबरिया हाथ पकड़कर ले जाने, विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जबरिया उसका हाथ पकड़कर ले जाने, शोर मचाने पर गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए चले जाने, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसके घर पर आकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपनी बहन के साथ देर शाम घर से बाहर शौच के लिए गई थी। वापस लौटते समय गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास गांव निवासी अरविन्द ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। जब उसने शोर मचाया तो उसके माता, पिता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद वह गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इसके बाद वह पुनः अपनी मां, भाई, पत्नी के साथ उसके घर पर पहुंचा, उसे मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।