दुकान पर खाया अण्डा, पैसा मांगा तो मारा पीटा

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा खास (पेड़रहिया ) निवासी राजन ने चार लोगों पर गाली देते हुए मारने पीटने, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह अमोढ़ा बाजार में अण्डा फास्ट की दुकान चलाता है। रात करीब साढ़े आठ बजे अमोढा खास निवासी आशीष, शिवम, देवा, राजू पहुंचे, अण्डा आदि सामान खाया। जब वे जाने लगे तो उसने सामान का पैसा मांगा, इस पर आरोपियों ने उसे गाली देते हुए मारा पीटा। धमकी दिया कि अगर पुलिस को शिकायत करोगे तो जान से मार देगे। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।