सड़क पर कर रहे युवक की कार की चपेट में आने से मौत

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के बस्ती फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महमूदपुर के पास सडक क्रास करते समय 2वर्षीय एक युवक तेज रफ्तार जा रही कार की चपेट मे आ गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जींस पैंट, सफेद छीटदार शर्ट, गर्म जैकेट पहने मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पिछले 4-5 दिनों से क्षेत्र में आसपास देखा जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी।सूचना पाकर चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी, मुख्य आरक्षी राजनारायण यादव ाटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान हेतु जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया है। फुटहिया चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से पता करवाने का प्रयास किया जा रहा है।