सब्जी खरीदकर घर वापस जा रहे दो भाइयों की स्कूटी में ट्रक ने मारी ठोकर , एक की मौत, एक घायल

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्दिया चौराहे के पास ट्रक की ठोकर लगने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप् से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बडेवन निवासी अशोक कुमार अपने भाई विनोद कुमार के साथ स्कूटी से सब्जी लेने के लिए निकले थे। सब्जी खरीदकर वे स्कूटी से घर वापस आ रहे थे। अभी वे हर्दिया चौराहे के पास पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल विनोद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।