बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला गांव के पास एनएच पर गुरुवार की शाम हुए हादसे में दो ट्रकों के चालको की मौत हो गई, कार सवार करीब 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद फोरलेन पर अफरातफरी मच गई। काफी देर तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से घायलों को वाहनों से निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसारएक हॉस्पिटल की तरफ से नेत्र जांच शिविर लगा था, जहां कार से सात मरीजों को आपरेशन के लिए लाया जा रहा था। गाड़ी में चालक और एक डॉक्टर भी बैठे थे। एनएच पर सबदेईया कला गांव के पास अचानक एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया। टक्कर होने से कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई। इस बीच टक्कर मारने वाली ट्रक दूसरी लेन में जा रहे एक दूसरे ट्रक से टकरा गई। इस लेन में एक अन्य कार भी पीछे से टकरा गई। हादसे में दोनो कार पर सवार 12 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इसमें सवार चालक व खलासी अंदर ही फंस गए। एक ट्रक को खुद चला रहे ट्रक मालिक और दूसरे ट्रक के चालक की इस हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के शेरनगर निवासी काबिल चौधरी और रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के रानीपुरवा निवासी शिवबरन के रूप् में हुई। सूचना पर मौके पर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, एसओ महेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। क्रेन मंगवाकर ट्रक व कार में सवार सभी को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।