परिवार कथा सुनने गया, घर पर मौजूद किशोरी को भगा ले गया युवक

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के परिजन के अनुसार गांव में कथा का आयोजन हो रहा था, जहां उसकी लड़की को छोड़कर पूरा परिवार कथा सुनने गया था। जब परिवार कथा उपरांत घर वापस लौटा तो वह गायब मिली। उसकी तलाश करने पर पता चला कि उसे छावनी थाना क्षेत्र के पखेरवाकला निवासी राम अनुज बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।