बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला को घर में बुलाकर छेड़खानी और बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति के अनुसार मोहल्ले के ही निवासी विवेक पाण्डेय से उसका मुकदमा चल रहा है। मुकदमें में सुलह करने के लिए आरोपी ने उसकी मां और पत्नी को अपने घर पर बुलाया। उसकी पत्नी को घर के ऊपर बुलाकर ले गया और उसके साथ छेड़खानी और बलात्कार किया। इस दौरान उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहे तीन माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। 12 अगस्त को हुई घटना के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस कोर्ट के आदेश पर बीएनएस और एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।