सेन्ट्रल एकेडमी में हिन्दी दिवस पर निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बस्ती । शनिवार को सेन्ट्रल एकेडमी में हिन्दी दिवस उल्लास और संकल्पों के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने हिन्दी के महत्व पर अपने विचार रखे और निबन्ध प्रतियोगिता के साथ विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
एकेडमी के निदेशक एवं हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाओ महा आन्दोलन के सह संयोजक जे.पी. तिवारी ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का आदर करना चाहिये। मराठी, तमिल, मलयालम, बांग्ला, उर्दू, अरबी, अंग्रेजी के साथ ही दुनियां की सभी भाषायें महत्वपूर्ण है। हिन्दी हमारी मातृ भाषा है इसलिये इसके प्रति विशेष लगाव होना ही चाहिसे। उन्होने छात्रों से कहा कि भाषा जड़ नहीं हो सकती, उसका एक प्रवाह है। अब पूरा देश हिन्दी को समझता है। हिन्दी जीवन और व्यापार की भी सशक्त भाषा है।
निदेशिका सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी ने कहा कि हिन्दी दिवस हमें प्रति वर्ष अपनी जड़ों से जुड़ना सिखाता है। हिन्दी का क्षेत्र व्यापक और विविधता भरा है। प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने कहा कि बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है। जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
इस अवसर पर छात्रों ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार रखे। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के बीच हिन्दी पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आबिद अरशद, द्विजेन्द्र, अजय दूबे, साक्षी, उन्नति, दया, गीताजंलि, श्वेता चौधरी, ऋचा, सुधा, सुनीता, हिमांशु, निखिल आदि ने छात्रों को हिन्दी भाषा के महत्व की जानकारी दिया। छात्र-छात्राओें मानसी, रौनक, शिवाकान्त, सृष्टि, आदिश्री, खुशी, सचिन, हर्षित दूबे, फरहान, सर्वेश, शाश्वत, शिवांश राय, अभिज्ञान बाल्मीकि, हर्षित दूबे, सृष्टि सिंह, आयुष, अर्चित, अलका, आराध्या, कार्तिक दूबे आदि ने हिन्दी पर केन्द्रित गोष्ठी में विचार रखे।