बेगम खैर की छात्राओं ने मंडलीय हैंडबाल प्रतियोगिता में लहराया परचम

बस्ती। आज शनिवार को स्टेडियम ग्राउंड वस्ती में आयोजित मण्डलीय हैण्डबाल प्रतियोगिता मे बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती की टीम को विजयी घोषित किया गया।

मण्डल मे विजयी होने के फलस्वरूप बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गयी है।

बेगम बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की टीम से प्रतिभाग करने वाली खिलाडियो मे कविता, ओरीका, प्रिया, अस्मिता, लक्ष्मी, आकांक्षा, नन्दिनी चौधरी आदि का प्रदर्शन सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रहा।

विद्यालय की प्रधानचर्या मुस्लिमा खातून ने पूरी टीम और टीम के कोच सुनीता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

क्रीड़ा सचिव अमित कुमार यादव एवं विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती प्रेमलता ने छात्राओ के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अजय कुमार ने अपने दार्थित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।