मोबाइल चोरी का आरोप लगा गला कसकर की थी हत्या
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में हुए राजमिस्त्री संतोष चौहान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। फरार चल रहे नामजद दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर नगर थाना व स्वाट टीम ने अमहट पुल के पास कोठवा भरतपुर मार्ग स्थित शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नामजद आरोपियों कोठवा भरतपुर निवासी चन्दू चौहान, राकेश चौहान और मृतक संतोष चौहान ने गांव स्थित शराब ठेके पर बैठकर शराब पी। दोनो आरोपी उसे गांव स्थित स्कूल के पास उसे लेकर बाँस की कोठी के पास पहुँचे, मोबाइल के चोरी की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। आवेश में आकर एक आरोपी चन्दू चौहान ने मृतक का टी शर्ट निकाल कर उसी से उसका गला कस दिया, जबकि दूसरा आरोपी राकेश चौहान ने उसका पैर दबा रखा था।
थ्गरफ्त में आए दोनो आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ मे स्वीकार किया है कि चन्दू चौहान के मोबाइल की चोरी की बात को लेकर वे शराब के नशे में संतोष चौहान के घर गए थे, उससे कहा कि तुमने हमारा मोबाइल चुराया है।यह कहकर उसे अपने साथ ले गए। पहले गाँव स्थित शराब के ठेके पर तीनों ने शराब पी, सागौन बाग के पास स्थित बाँस की कोठी के पास पहुँचे, मोबाइल चोरी की बात को लेकर उनका संतोष से झगड़ा होने लगा, तभी तैश में आकर चंदू ने संतोष की टी शर्ट निकालकर उसी से उसका गला कस दिया। वह भाग न सके इसलिए राकेश ने उसका पैर दबा रखा था। दोनो को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
संतोष की हत्या मे गिरफ्तार दोनो आरोपी अब पछता रहे हैं। बताया कि नशे व गलतफहमी में गलती से हत्या हो गई। चंदू ने बताया कि शराब के नशे मे उसे होश नहीं रहा कि उसने मोबाइल दूसरे के पास गिरवीं रखा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मुस्तफा हुसैन,स्वाट टीम प्रभारी उमा शंकर त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, रमेश चौहान, पवन तिवारी, अवनीश सिंह, कांस्टेबल किशन सिंह, अभिलाष सिंह, सुभेन्द्र तिवारी, अमित कुमार यादव, रमेश यादव शामिल रहे।