बस्ती – सितंबर माह का प्रथम सप्ताह पूरे देश में “नेशनल न्यूट्रिशन वीक” के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर जी.वी.एम.कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में नेशनल न्यूट्रिशन वीक मनाया गया इसके अंतर्गत आज कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट डे मनाया गया।विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जी.वी.एम.कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए न्यूट्रिशन वीक कार्यक्रम आयोजित करता है इसमें बच्चों को पोस्टर, बैनर, भाषण एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा भोजन में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाती है और बच्चों के स्वास्थ्य एवं सक्रिय बनाने में यह कार्यक्रम सफल रहा। आज कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट डे के अंतर्गत बच्चे कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट युक्त लंच लाए। बच्चों को इनके महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।विज्ञान के शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बच्चों को “नेशनल न्यूट्रिशन वीक” के बारे में जानकारी दी एवं इनके महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर राकेश, राजेश, शैलेंद्र, सुधांशु, विजय गुप्ता, निगहत, हिना, रागिनी, अनीता, शिवांगी, किरन,ममता,सावित्री, सुधीर,गिरीश,नमरा,सहित आज शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।