16 वर्षीय किशोरी को भगा ले गया युवक, पूछने पर आरोपी के परिवार वालों ने किशोरी की मां को दी गाली

 

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां का आरोप है कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलघाट निवासी संदीप कुमार उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जब इस बात की जानकारी हुई तो वह उसके घर बेटी के बारे में पूछने गई, जिस पर उसके घर वाले गाली देते हुए उसे मारने पीटने पर आमादा हो गए। तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके परिवार वालों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।