बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव निवासी केशरा देवी पत्नी प्रकाश ने गांव निवासी एक परिवार के चार लोगों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बच्चों से हुए विवाद को लेकर गांव निवासी सुनैना, उसकी बहन संजू, मां केशरी देवी, पिता राम नौकर ने उसकी पुत्री सोनी को मारा पीटा, जब वह बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी गाली देते हुए ईंट पत्थर, लाठी डंडे से मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।