पानी की मशीन, पम्पसेट चुरा ले गए चोर

 

बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के फरेन्दा जागीर स्थित एक खेत में सिंचाई के लिए बने कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर चोर उसमें रखा दो पानी की मशीन, एक पम्पसेट, छोटा इंजन पम्पसेट चुरा ले गए। मामले में फरेन्दा जागीर निवासी उदयप्रताप शर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।