बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के सेखापुर निवासी एक घर से चोर लाखों रूपए के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। सेखापुर निवासी मनमोहन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि चोर उसके मकान के आगे से ताला काटकर घुस गए। घर में घुसकर हार, सीकड़, माला, नथुनी, पायल, अंगूठी और तीस हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।