कानपुर – कानपुर में महिला से चेन लूटने के आरोपियों को पब्लिक ने 20 मिनट तक पीटा। पुलिस ने बहुत मुश्किल से चेन स्नैचर्स को पब्लिक से बचाया। थाने लाने के बाद पूछताछ में पता चला कि चकेरी और बाबूपुरवा में उन्होंने चेन स्नैचिंग की थी। इसके बाद सीमामऊ के बाजार में पहुंचे थे। जहां पब्लिक ने पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले किया। शनिवार को उन्हें जेल भेजा गया है।
एसीपी सीसामऊ शिखर ने बताया कि किदवई नगर में रहने वाली अल्का मिश्रा सीसामऊ बाजार में शॉपिंग करने आईं थीं। बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन गले से तोड़ ली। शोर मचाते ही पब्लिक ने लुटेरों को दौड़ा लिया। भीड़ ज्यादा थी,इसलिए बदमाश भाग नहीं सके।
बाजार में घेरकर पब्लिक ने उन्हें पीटना शुरू किया। जिसने भी सुना लुटेरे हैं, उसी ने दो-चार थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटा। करीब 20 मिनट तक धुनाई की। पुलिस ने दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची। लुटेरों के पास से लूट की चेन भी बरामद हो गई। पब्लिक ने उन्नाव के लंगरपुर में रहने वाले अनुपम और पहाड़पुर के तुलसीनगर में रहने वाले अंशु द्विवेदी को चेन लूटते हुए पकड़ा था। महिला की तहरीर मिलने पर पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को उन्हें जेल भेजा गया है।
लुटेरों के गिरफ्तार होते ही पता चला कि शातिरों ने चकेरी और फिर बाबूपुरवा में महिलाओं से चेन लूट करके भागे थे। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच सीसामऊ में महिला से चेन लूट के दौरान भीड़ ने दोनों को दबोच लिया और जमकर पीटा। चकेरी और बाबूपुरवा में लूट का शिकार महिलाओं ने सीसामऊ थाने पहुंचकर लुटेरों की पहचान की
है।