कानपुर – महाराजपुर थाना क्षेत्र में टोयोटा कार शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले है। दोनों पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रतापगढ़ निवासी श्यामू व रंजीत बताया है। दोनों शनिवार को कानपुर के ड्योढ़ी घाट के पास प्लॉट खरीदने आए थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये कैश व 2 लाख रुपये की एफडी मिली।
थाना प्रभारी महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया आरोपियों के पास से करीब 28 लाख रुपये कैश व लगभग 2 लाख रुपये की एफडी बरामद हुई है। इसके अलावा एक 35 बोर का कट्टा व 3 कारतूस मिले है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करने के बाद उन्होंने अय्याशी व गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने में रकम खर्च की। इसके बाद जब अपने गांव पहुंचे थे, जहां भोज भी कराया था।