लखनऊ।राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के डॉ.धर्मेंद्र गरीबों को त्वरित इलाज प्रदान करने में अग्रणी भूमिका पेश कर रहे है। तरुण मित्र मेडिकल रिपोर्टर द्वारा असहाय गरीब मरीजों से बातचीत करने उपरांत यह साबित हो गया की वाकई डॉ.धर्मेंद्र गरीबों के मसीहा साबित हो रहे हैं। वहीं इलाज के लिए आने वाले मरीजों का यह भी कहना रहा कि डॉक्टर साहब ऐसे इंसान है कि जब मेरे आने जाने के लिए किराया नहीं होता तो वोह किराया देने में पीछे नहीं हटते है।इसके अलावा यह भी देखा गया कि डॉ. धर्मेंद्र जैसे ही अपनी सीट पर बैठते हैं मरीजों की भीड़ बढ़ने लगती है,इससे कहीं न कहीं डॉक्टर धर्मेंद्र का मरीजों के प्रति समर्पण भाव होने का नतीजा है,जिससे उनके कक्ष में भारी भीड़ बनी रहती है जो प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है।इससे पहले भी कई ऐसे मरीजों को इलाज प्रदान किया जिनके पास अपनी जांच कराने तक पैसे नही थे और इन्होंने अपनी जेब से मरीजों के जांच कराने का खर्च देकर सहयोग प्रदान किया । इसीलिए लोग डॉक्टर को भगवान की उपाधि देकर संबोधित करते हैं।