दस दिन पूर्व लापता युवक का कुआनो नदी में उतराता मिला शव

 

बस्ती।25 जुलाई नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी 25वर्षीय एक युवक का शव कुआनो नदी में मिलने से हडकंप मच गया। वह दस दिन पूर्व से लापता था। शोसल मीडिया के माध्यम से ग्राम प्रधान के पति ने युवक की शिनाख्त गाँव निवासी सुलेमान के रूप में की। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुँचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुरूवार को नगर थाना क्षेत्र के शहीद बाबा मजार के पास कुआनो नदी में एक युवक का शव पानी में उतराता देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। गोताखोर के माध्यम से शव को पानी से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन घंटों े बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतक की फोटो शोसल मीडिया पर डालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शोसल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी ग्राम प्रधान के पति सुग्रीव भारती ने युवक की शिनाख्त गाँव निवासी सुलेमान के रूप में की। वह मृतक के परिजनों को साथ लेकर पुलिस चौकी फुटहिया पहुँचे। परिजनों ने फुटहिया चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मिश्रा को बताया कि सुलेमान का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह पहले भी कई कई दिनों तक घर से लापता रहता था और फिर वापस आ जाता था।
सुलेमान की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। उसके पिता उसमान खान व उसकी माता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में बड़ा भाई शहजाद खान,दिलशाद खान,अल्लादीन व दो बहने मोमिना, साबिरा के अलावा सबसे छोटा मृतक सुलेमान था। मृतक के भाई शहजाद खान ने बताया कि सुलेमान की दिमागी संतुलन बिगड़ गया था। वह अक्सर कई कई दिनों तक गायब रहता था।दस दिन पूर्व वह घर से कहीं चला गया था। हम लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। गुरूवार को उसकी लाश कुआनो नदी में उतराती मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *