अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी अपह्रत की सुराग नहीं

बस्ती। मोहित अपहरण की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। तीन दिन बाद भी पुलिस अपह्रत की तलाश में हाथ-पैर मार रही है। अभी तक इस मामले में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आने से परिजन में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पकड़े आरोपियों से पुलिस की लगातार पूछताछ चल रही है। अपहृत घायल होने या नहीं होने की बात कहकर असमंजस में डाल रहे हैं। पुलिस सारे बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है। आरोपियों से पूछताछ से निकले निष्कर्ष के आधार पर यही प्रतीत होता है कि सभी आरोपियों ने मोहित का सही लोकेशन बताने की संदर्भ में पुलिस को बरगलाने में अब तक कोई कसर बाकी नहीं रखी है। चर्चा है कि इस अपहरणकांड के एक प्रमुख आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। अब पकड़े गए आरोपियों को एक साथ बैठा कर पुलिस अपहरण कांड की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है।अपहरणकांड को अंजाम देने में अब तक प्रकाश में आए और गिरफ्तार किए अभियुक्तों के सभी लोकल कनेक्शन पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे हैं। मोहित को बरामद करने में अब तक 50 से अधिक लोगो को पुलिस उठा चुकी है। बस्ती से लेकर लखनऊ तक के संरक्षणदाताओं से भी पुलिस की नौ टीमें हर पहलु पर जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है।
घटना में अब तक पुलिस प्रगति के बाबत पूछे जाने पर पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण वारदात का पूरी तरह से पर्दाफाश अब जल्द हो जाएगा। कई महत्वपूर्ण क्लू पुलिस टीम के हाथ लग चुके हैं। पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी मोहित की बरामदगी में दिन-रात जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *