– डीएम ने सीएमओ, एसओसी समेत 10 अफसरों को दी शो-काज नोटिस
– चार थाना प्रभारियों को भी मिली वेतन रोकने की चेतावनी
– मंगलवार की समीक्षा में मिले 13 डिफाल्टर प्रकरण
– अधिकारियों की ओर से दी जा रही गुणवत्ताविहीन आख्या
बस्ती। जन शिकायतों के निस्तारण में सीएमओ एसओसी, कोतवाल समेत दस लापरवाह अधिकारियों को डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को फिर एक बार शो-काज नोटिस जारी की है। इन अधिकारियों ने जून माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कोई रूचि नहीं दिखाई, गुणवत्ताविहीन आख्या प्रस्तुत की है। करीब एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया। ऐसे में जिलाधिकारी ने अब इनके वेतन पर भी रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है। कार्रवाई की जद में सीएमओ, एसओसी, प्रभारी इंसपेक्टर कोतवाली, कलवारी, पैकोलिया व लालगंज, ईओ नपं बनकटी, बभनान व एक्सईएन विद्युत शामिल हैं।
नोटिस का तीन दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगा एक्शन
डीएम की ओर से लगातार जारी हो रही नोटिस से जिलेभर के सुस्त व लापवाह अधिकारियों में हड़कंप मचा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने की समय-सीमा तीन दिन निर्धारित की गई है। लापरवाह अफसरों की ओर से लगातार जिले, तहसील, ब्लॉक व थाने स्तर पर गुणवत्ताविहीन आख्याएं प्रेषित की जा रही हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन से जारी किये गये नये दिशा-निर्देशों के अनुसार माह की किसी भी तिथि में डिफाल्टर हुए प्रकरणों को डिफाल्टर ही माना जाएगा और उसी के मुताबिक अधिकारी का मूल्यांकन किया जाएगा।