– परीक्षा शुरू होते ही जाम की समस्या रही विकराल
-वाहनों को डायवर्ट कर जाम खुलवाने में जुटी रही पुलिस
बस्ती । यूपी अधीनस्थ चयन आयोग की ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा को लेकर शहर की सड़कों पर वाहनों का दिन भर दबाव बढ़ा रहा। परीक्षा खत्म होते ही शहर के सभी प्रमुख चौराहे जाम हो गए। पुलिस ने किसी तरह से घंटो मशक्कत कर ट्रैफिक को सुचारु कराया। फिर भी परीक्षा होने व छूटने के दौरान वाहन रेंग-रेंग कर ही चले। यूं तो जून माह की दुपहरी में शहर की सड़कें खाली रहती हैं लेकिन इस मंगलवार को चयन आयोग की परीक्षा का अंतिम दिन होने के कारण वाहनों की भीड़ काफी रही। तमाम परीक्षार्थी अपने निजी वाहनों से आए थे तो कुछ ने सार्वजनिक वाहनों, बस टैक्सी आदि का सहारा लिया। भीड़ के चलते बसों के फेरे तक बढ़ाए गए, यानी बसें भी सड़क पर दौड़ती रही। दोपहर में पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई तो शहर में कारों का काफिला नजर आया। बड़ेवन, कटरा, पानी की टंकी, कंपनीबाग चौराहे से लेकर स्टेडियम ग्राउंड तक सड़क पर कार ही कार दिखाई दे रही थी। नतीजा ये हुआ कि कुछ ही देर में गांधीनगर चौराहा भी जाम के हवाले हो गए। रोडवेज, जिला अस्पताल, दक्षिण दरवाज़ा चौराहे तक जाम लगा हुआ था। हालांकि पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। करीब एक घंटा तक वाहन धीमे धीमे ही आगे बढ़ सकें। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद भी शहर में जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस की ओर से जाम से निबटने की पहले मुकम्मल तैयारी नहीं की गई थी इस नाते आम नागरिक भी जाम के दौरान हलकान रहे। परीक्षा अवधि में शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद गाड़ियां चलती रही