स्वच्छता स्वस्थ्य जीवन का मूल मंत्र है : डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा।

 

भनवापुर ब्लाक सभागार में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक में अधीक्षक ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ।

सिद्धार्थनगर।स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता को लेकर बैठक आयोजित किया गया।खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों,सचिवों,रोजगार सेवकों,के साथ सफाई कर्मचारियों को अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई के बारे में जानकारी दी।
अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है।डॉ.ओझा ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों से कहा कि एक जुलाई से 31 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा,इस अभियान के तहत गांवों नालियों,की साफ सफाई,जल निकासी की समुचित व्यवस्था,नालियों में एंटी लार्वा के दवा का छिड़काव,झाड़ियों की साफ सफाई व कटाई आदि समय पर पूरा करें।बीएमसी सूर्यदेव सिंह ने कहा कि गांवों में लोगों को उथले व लाल निशान लगे नल का पानी न पीने के लिए जागरूक करें,साथ ही इंडिया मार्का टू हैंडपंप का शुद्ध पेयजल पीने का सुझाव दें।नल के पास टूटे तब उतरे का मरम्मत कराने का निर्देश उपस्थित सचिवों व ग्राम प्रधानों को दिया।खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने कहा कि सभी सचिवों,ग्राम प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को कार्योजना बना कर समय बद्ध तरीके पूरा करें।एडीओ पंचायत संजय पटेल ने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर पूरा करें,इसमे किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य है।इस मौके पर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी भनवापुर डॉ.मनोज पांण्डेय,एडीओ एजी सुजीत यादव,ब्रह्मदेव पांण्डेय,प्रेम सागर,बृजनंदन शुक्ल,शिव चरन यादव,विजय भास्कर मिश्र,भीम चौधरी,वीरेंद्र,रामतेज प्रजापति,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *