राप्ती नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत।

 

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बेतनार मुस्तहकम व गांव की घटना।

सिद्धार्थनगर।त्रिलोकपुर क्षेत्र के बेतनार मुस्तहकम गांव के पास से होकर जाने वाली राप्ती नदी में सोमवार को नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।किशोर अपने रिश्तेदार के घर शादी मे सरीक होने तीन दिन पूर्व दिल्ली से आया था।सूचना पर पंहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरा थाना क्षेत्र के बिलवट गांव निवासी अदनान (16)पुत्र रफीक अपने बुआ के घर शादी में शामिल होने त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बेतनार मुस्तहकम गांव निवासी जफरूद्दीन के घर आया था।सोमवार को सुबह करीब 11 बजे अदनान अपने दोस्तों के साथ गांव के पास से होकर जाने वाली राप्ती नदी में नहाने चला गया।नहाते समय अदनान नदी में पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया,और गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।अदनान को डूबता देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया मगर अदनान एकाएक पानी में डूब गया।अदनान के डूबने की सूचना परिजनों के साथ त्रिलोकपुर पुलिस को दी गई।सूचना पर पंहुंचे चौकी प्रभारी बिजौरा पप्पू कुमार गुप्ता व ग्रामीणों के तीन घंटे अथक प्रयास के बाद नदी में से अदनान के शव को बाहर निकाला गया,तबतक अदनान की मौत हो चुकी थी।परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।सूचना पर पंहुंचे उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ.संजीव दीक्षित ने मृतक किशोर के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर व चौकी प्रभारी बिजौरा पप्पू कुमार गुप्ता ने कहा कि परिजनों के अग्रह पर शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *