फतेहपुर – बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नौदीखेड़ा झाल नहर में युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी कैलास चंद्र कोरी का 25 वर्षीय पुत्र करन कोरी अपने दोस्त लवकुश रैदास के साथ किसी काम से बाइक पर सवार होकर कही जा रहा था। रास्ते में साथी लवकुश उसकी बाइक से उतर गया। उसके बाद करन वापस घर नही पहुंचा। उसका शव कोतवाली क्षेत्र स्थित नौदी खेडा झाल (नहर) में फंसा मिला। जिसकी सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मृतक करन के पिता कैलाशचंद व भाई विमल ने ग्राम प्रधान अखिलेश रैदास व लवकुश पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व लवकुश से विवाद हुआ था। उसी बात की खुन्नस के चलते ग्राम प्रधान अखिलेश रैदास व लवकुश ने मिलकर करन की हत्या कर उसके शव को नहर में डाल दिया है।