बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में। सोनहा थानाक्षेत्र के ग्राम गोविंदपार गांव निवासनी विवाहिता ने अपने पति समेत चार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता प्रियंका वर्मा ने तहरीर देकर पति रामसुन्दर, सास इन्द्राशा, देवर मुन्नाराम व अंकित निवासी ग्राम दोफडा थाना कलवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।