कबीर सतसंग समारोह में भण्डारे का आयोजन

बस्ती। बाबा निर्मलदास की स्मृति में श्री सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर देवरियामाफी में सामाजिक कार्यकर्ता  रितिक कुमार के संयोजन में सदगुरू कबीर सतसंग समारोह के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
सतसंग समारोह में वक्ताओं ने महात्मा कबीर की वाणी पर वृहद चर्चा के साथ ही सर्व धर्म समभाव पर जोर दिया। महंथ बाबा पारसमणि दास ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मानव सेवा सच्ची सेवा है। कार्यक्रम प्रबंधक रामपत ने कहा कि गरीबोें की सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है। धरती पर कोई भूखा न रहे इस दिशा में सबको पहल करना होगा। मुख्य रूप से वैरागी साहेब, मुरली दास, बालक दास, प्र्रेमदास, सन्त कुमार दास, महेन्द्रनाथ, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *