कुदरहा / बस्ती – सुबह लगभग आठ बजे प्रभारी निरीक्षक लालगंज ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल व प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उमाशंकर त्रिपाठी मय संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में वार्तालाप के दौरान मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों जिस पर 04 व्यक्ति जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे को रोकने व टोकने का प्रयास करने पर दोनो मो0सा0 चालकों द्वारा अपने–अपने वाहनों को मोड़कर पीछे दिशा मे भागने का प्रयास करने लगे। घेर कर पकड़ने पर एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों व्यक्तियों द्वारा भिन्न-भिन्न क्षेत्रों एवं भिन्न –भिन्न स्थानों पर की गयी अपराधों का खुलासा करते हुए अभियुक्तगण मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी पिपरपाती मुस्तहकम थाना लालगंज उम्र करीब 28 वर्ष, संजय चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान सा0 महथा थाना लालगंज उम्र करीब 20 वर्ष, राहुल यादव पुत्र लालचन्द्र निवासी कड़जाअजमतपुर थाना लालगंज उम्र करीब 20 वर्ष, पिन्टु यादव पुत्र नन्दलाल सा0 सकुरचक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 20 वर्ष को लालगंज कुदरहा मार्ग भक्तुपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 188/2023 धारा 41/411/201 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तों का गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 अदद मोटरसाइकिल ,04 अदद मोबाइल, 5700/- नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में चौकी प्रभारी कुदरहा उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी,
उ0नि0 श्री राजेश कुमार गुप्ता थाना लालगंज, हे0का0 सुधीर शर्मा स्वाट टीम, का0 लालू प्रसाद यादव, का0 प्रभुनाथ यादव थाना लालगंज बस्ती, का0 रमेश यादव, का0 अरविन्द यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 धीरज यादव स्वाट टीम बस्ती शामिल रहें।