अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब के पटल पर भारत माता अभिनन्दन संगठन का कार्यक्रम सम्मान समारोह आनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। भारत माता अभिनन्दन संगठन (साहित्य प्रकोष्ठ) की प्रभारी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ अर्चना श्रेया जी ने देश के कोने कोने से साहित्यकारों को आमंत्रित कर एक सुंदर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि .पी. डी. मित्तल जी ( भारत माता अभिनंदन संगठन के अध्यक्ष और संस्थापक ) विशेष अतिथि सुधीर श्रीवास्तव (वरिष्ठ कवि साहित्यकार) और सुरेश शिन्दे राही जी थे। दिनांक 20 जून को समय पांच बजे गोधूलि बेला की स्वर्णिम बेला में आयोजित काव्य संध्या संतोष तोषनीवाल की गणेश वंदना से शुरुहुई ।डॉ पुष्पा जैन द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना किया गया।
सबने अपने मनपसंद विषय पर अपनी काव्य प्रस्तुति देकर शाम को खूबसूरत बना दिया।
पटल की संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया ने स्वतंत्र विषय दिया था। विभिन्न राज्य से जुटे हुए रचनाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुति दिया जिसमें लोगों ने खास रूप से पिता ,माँ, देश प्रेम , योगा की कविताओं को रखकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए । सबकी भाव पूर्ण प्रस्तुति ने आनन्दित कर दिया। काव्य के इंद्रधनुषीय रंग देखने को मिले।
मालवा के सुप्रसिद्ध मालवीय गीतकार दो बार राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार सतीश शिकारी द्वारा संचालन बहुत ही उत्तम तरीके से किया गया।
देश के विभिन्न राज्यों से मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, तमिलनाडु महाराष्ट्र, गुजरात हरियाणा और भी अन्य प्रदेश के रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।
मुख्य अतिथि .पी. डी. मित्तल जी ने भारत माता संगठन के बारे में बताया ,सुधीर श्रीवास्तव जी ने भी भारत माता संगठन के विषय मे जानकारी प्रदान की विशिष्ट अतिथि सुरेश जी ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित किया।
कैलाश सराफ जी ने अर्चना जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाव गीत प्रस्तुत किया।शोभा रानी तिवारी जी, अविनाश खरे जी , अवधबिहारी जी,रश्मि पांडेय शुभि जी, राजेश पाण्डेय जी, जय शंकर सिंह जी, रश्मि ममगाई जी की पिता पर रचना ने भावुक कर दिया,रमा बहेड जी,उषा कंसल बेंगलुरु जी, अनिता श्रीवास्तव जी ने पटल पर लाजवाब प्रस्तुति रखी।
मीता लुनिवाल “मीत” ने कविता “माँ सब ठीक करो” जगत माँ को फरियाद करते हुए आज बेटियों की दशा को ठीक करने की गुहार लगाई, प्रतिभा इंदु की पिता पर रचना सुंदर थी गणेश प्रसाद गौतम की रचना बहुत अच्छी रही ,भेरूसिंह चौहान “तरंग”, रानी सक्सेना , महिमा सिंह ,ओमप्रकाश द्विवेदी ओम की प्रस्तुति शानदार थी रामनिवास तिवारी ,राजीव जिया कुमार, छगनलाल मुथा ने समा बांध दिया। हिमाँशु पाठक, मनोरमा मिश्रा, डॉ पुष्पा जैन, शोभा सोनी, संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी” सागर जी, आलोक कुमार यादव ,डॉ शशिकला अवस्थी, नीरजा शर्मा सभी की रचनाएं एक से बढ़कर एक थी। हमारे अतिथियों की समीक्षा ने तो सबको भाव विभोर कर दिया और सुंदर उनकी रचना ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में एक खास बात रही डॉ शशि कला अवस्थी जी ने योग पर सुंदर रचना पढ़ी और अंत में सभी लोगों को हास्य योग कराया।
अंत मे भारत माता अभिनन्दन संगठन की साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अर्चना श्रेया जी ने एक शानदार रचना पढ़कर आनन्दित कर दिया।भारत माता संगठन से जुड़ने के लिए आग्रह किया साथ ही अन्य लोगों को जोड़ने कहा ।
श्रेया जी का सभी ने खूबसूरत आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी आयोजन करते रहे कहा।
लगभग 3:45 घंटे चलने वाले कार्यक्रम में 40 से अधिक रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति रखी।
अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब खूबसूरत ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने वालें पटल के रूप में जाना जाता है। सप्ताह में 4 दिन फेसबुक लाइफ का भी आयोजन किया जाता है एक दिन शनिवार को पटल सनातन हिंदू धर्म को समर्पित होता है।
सुधीर श्रीवास्तव जी ने बहुत सुंदर ढंग से रचनाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दिया ।
श्रेष्ठ रचनाकार सतीश शिकारी जी जो पटल के संयोजक भी हैं मनमोहक संचालन से सबका दिल जीतने के साथ साथ आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।