बस्ती। भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट लखनऊ के द्वारा जारी आदेश के क्रम में सोमवार को सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती के रूप में नौशाद अली सिद्दीकी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती के कार्यालय पहुँच कर कार्यभार ग्रहण किया, कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था स्काउट भवन बस्ती पहुँच कर शीतलाखेत अल्मोड़ा में होने वाले विभिन्न बेसिक और एडवांस कोर्सों में प्रतिभागियों को भेजने सहित अन्य कार्यक्रर्मो के संबंध में चर्चा किया इस अवसर पर जिला सचिव डॉक्टर कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।