नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने, हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ, हवन

बस्ती। मतगणना से पूर्व सोमवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से कड़र शिव मंदिर पर हवन, यज्ञ प्रार्थना कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के तीसरी बार विजय की कामना किया ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव पूर्व अनुमानों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की तीसरी बार भारी बहुमत की सरकार बन रही है। निश्चित रूप से चुनाव परिणाम भाजपा गठबंधन के पक्ष में आयेंगे और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की जनता की आंकाक्षाओें को पूरा करेंगे।
हवन यज्ञ और कड़र शिव मंदिर पर पूजा पाठ करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना, जिला पंचायत सदस्य अमृता सिंह,  बाबा जयप्रकाश दास, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, हरिश्चन्द्र पटेल, सौरभ त्रिपाठी, संतोष अग्रहरि, अमरदीप श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद पाण्डेय, किशन गुप्ता, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, प्रवीण आहूजा, यश गुप्ता, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह, बृजनन्दन त्रिपाठी, जमुना प्रसाद, दीपक गुप्ता मोहंटी गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *