बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले अलग-अलग मारपीट की घटनाओ में पुलिस ने छह लोगो पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के आमभारी गांव में दुर्गाप्रसाद को आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही देवमणि, छोटके लाला व अजय कुमार ने मिल कर पिटाई कर दी। गौर थानाक्षेत्र के कनिकापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर भानमती को गांव के ही हरेन्द्र सिंह, अमन व अतुल ने मिलकर पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।