मातृदिवस की पूर्व संध्या पर आराधिका राष्ट्रीय मंच की तृतीय काव्य गोष्ठी संपन्न 

मातृ दिवस(१२ मई) की पूर्व संध्या पर दिनांक ११.०५.२०२४ को सायं ४ बजे से आराधिका राष्ट्रीय मंच पर ‘मातृदिवस’ विषयक आनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न हो गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री डा. शैल मिश्रा ‘बिरहन’ ने किया जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री/शिक्षिका डा. गीता पाण्डेय ‘अपराजिता’ रहीं।

काव्य गोष्ठी का खूबसूरत संचालन निधी बोथरा जैन एवं इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ‘प्रणय’ ने संयुक्त रूप से किया।

गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रपति प्राप्त शिक्षक सतीश शिकारी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात संस्थापिका निधि बोथरा जैन ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। संरक्षिका सरोज गर्ग सुरू ने आशीर्वचन, शुभकामनाएं दीं। महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

गोष्ठी में भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावा नेपाल के कवि/कवयित्रियों आ./आ. डॉ. अर्चना पाण्डेय,भिलाई, दुर्ग, डाॅ.रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी, डा. शशिकला अवस्थी इंदौर, निवेदिता सिन्हा भागलपुर, ईश्वर चंद्र जायसवाल संतकबीरनगर, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ‘सॉंझ ‘छतरपुर, संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी” सागर, मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ”, सिवान, भारती संचेती काठमांडू, बसंत श्रीवास वसंत नरगोड़ा, डॉ कुमारी भारती जमशेदपुर ,झारखंड, डा. राजकुमारी वी अग्रवाल शुजालपुर, डाॅ० शशि जायसवाल, प्रयागराज, प्रज्ञा आम्बेरकर, मुंबई, सतीश शिकारी रतलाम, देवी प्रसाद पाण्डेय, प्रयागराज, सुरेश बन्छोर तालपुरी भिलाई, डॉ गीता पांडे अपराजिता रायबरेली, अविनाश खरे ,पुणे, गार्गी चटर्जी “आशा ” कोरबा, लता सेन इंदौर, राजेश तिवारी ‘मक्खन’ झांसी, प्रो(डॉ) शरद नारायण खरे, मंडला, रेखा धीमान नवीं मुंबई, Mamta Jain kachara godasar निर्मल जैन ‘नीर’ ऋषभदेव/राजस्थान, डॉ अणिमा श्रीवास्तव पटना, चंद्रकला भरतिया नागपुर, डा. अनीता गोस्वामी रुड़की, डॉ देवीदीन अविनाशी सुमेरपुर हमीरपुर, मोना नौलखा, खालिद हुसैन सिद्दीकी लखनऊ, शिवनाथ सिंह ‘शिव’ रायबरेली, इंद्रेश भदौरिया रायबरेली, छोटे लाल सिंह रायबरेली, सुनीता श्रीवास्तव सुल्तानपुर आलोक कुमार यादव वाराणसी ने माँ पर केंद्रित मनमोहक, सारगर्भित काव्य पाठ से माताओं को याद करते हुए नमन किया।

बाद में मुख्य अतिथि डा. गीता पाण्डेय अपराजिता ने गोष्ठी के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया।

अंत में डा. शैल मिश्रा सिरहन ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और मातृदिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आयोजन हेतु मंच के पदाधिकारियों को बधाइयां दी।

और आयोजन के समापन की घोषणा की।

अंत में निधी बोथरा जैन ने आभार ज्ञापन किया।

गोष्ठी में आराधिका राष्ट्रीय मंच परिवार के पदाधिकारियों की निधी बोथरा जैन, सरोज गर्ग, अनीता बाजपाई, सुधीर श्रीवास्तव की अंत तक उपस्थिति से सफल कार्यक्रम संपन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *