बस्ती 12 मई, जिला मुख्यालय में कटरा पानी की टंकी के समीप स्थित मुथ्थूटफिनकार्प लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की मिली भगत सेनकली सोना के बदले गोल्ड लोन देने के मामले मे कम्पनी केअधिकारी,कर्मचारी तथा सहित 35 व्यक्तियों के विरूद्व रविवार को कोतवालीथाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र मे कटरा पानी की टंकी के समीप स्थित मुथ्थूट फिनकार्प लिमिटेड कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक निहाल अब्बास ने तहरीरदेकर कहा है कि शाखा प्रबंधक जयशंकर पाण्डेय, पलक श्रीवास्तव स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता , कार्यकारी ग्राहक सेवा राघवेन्द्र सिंह ,अर्पितत्रिपाठी , शिवान्तिका गुप्ता , शिवम मिश्रा , क्षेत्रीय प्रबंधक अरुणश्रीवास्तव द्वारा आपस मे मिलजुल कर ग्राहकों से नकली सोना लेकर उनको एककरोड़ छः लाख चैरानवे हजार नौ सौ चैसठ रुपये का गोल्ड लोन दे दिया गया है
जांच पड़ताल के दौरान कुछ लोगो का आभूषण चेक कराया गया तो नकली निकलाpहै।पुलिस ने तहरीर के आधार पर नकली सोना के बदले गोल्ड लोन लेने वाले
समस्त ग्राहको,बैंक कर्मियों तथा अधिकारियों सहित 35 के विरूद्व नामजदमुकदमा आईपीसी की धारा 120 बी तथा 409,420 के तहत दर्ज कर करके मामले कीजांच पड़ताल की जा रही है।