अनुराग लक्ष्य, 12 मई
सलीम बस्तवी अज़ीजी,
मुम्बई संवाददाता।
यह देश जब तक दुनिया के मानचित्र पर कायम ओ दाएम रहेगा, तब तक इस देश पर नेयो छावर होने वाले वीर सुपुत्रों को भी याद किया जाता रहेगा।
इसी क्रम में वसई में महाराडा परताप की 484 वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से मानने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
आयोजन समिति के नरेंद्र सिंह राडावत ने बताया कि सामरिक में राम भदावर के नेतृत्व में वीर रस के कवियों के जमवाड़ा आज होगा, साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है।
आयोजन को सफल बनाने में मेवाड़ छत्रीय राजपूत परिषद मुंबई के अध्यक्ष विजय सिंह दुलावत , मेवाड क्षत्रिय युवा राजपूत परिषद मुंबई अध्यक्ष हरी सिंह चुंडावत , सहित महाराडा परताप एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी के अतिरिक्त दर्जनों ऐसे प्रतिष्ठित लोगों ने इस् कार्यकर्म की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यकर्म अपने आप में एक भव्य आयोजन के लिए तैयार है।