दिनेश यादव का हत्यारोपी अजय वर्मा गिरफ्तार

 

 

बभनान, बस्ती। 10 मई उतर प्रदेश के बस्ती जिले में बभनान कस्बे से सेट छपिया थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्व. दिनेश यादव का हत्यारोपी अजय वर्मा को गोंडा पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात उमरीबेगमगंज के करीब बगही बगिया के पास मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस को देख फायरिंग कर भागने लगा और पुलिस की जबाबी कारवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीते 3-4 मार्च की रात को छपिया थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव अपने मामा कॉलेज के प्रबंधक आज्ञाराम यादव के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे और रात में घर के बरामदे में मामा के लड़कों के साथ सोए हुए थे तभी अज्ञात लोगों ने सर पर असलहे से गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। स्व.दिनेश यादव की अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रबंधक आज्ञाराम यादव ने राज सिंह और अजय वर्मा के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तत्काल राज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अजय वर्मा की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके सैकड़ो संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और कई करीबियों से भी पूछताछ की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।
बृहस्पतिवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की जिस पर वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी अजय वर्मा पर पुलिस ने 25000 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल , अवैध तमंचा,एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *