मानव श्रृंखला बनाकर, किया मतदान की अपील

बस्ती। स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के बैनर तले बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया, बताते चलें जनपदीय स्वीप कोर टीम सदस्य राकेश पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, अंगद पांडेय, सत्या पांडेय, निधि सिंह, नेहा यादव, दिव्यांश त्रिपाठी आदि ने लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हुए योगदान दे रहे हैं, मानव श्रृंखला निर्माण में उच्च प्राथमिक विद्यालय पारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बटेला, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनाखोर, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटखौली राजा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय असियापार, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय विक्रम जोत, देउहारी गोपालपुर महसोन सोढरी कुसुम, मझारी पश्चिम, सेलहरा, दीक्षापार, गांधीनगर सहित तमाम विद्यालयों की सहभागिता रही, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा आज विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों द्वारा आकर्षक मानव श्रृंखला बनाते हुए विशेष आकृतियां बनाकर शतप्रतिशत मतदान की अपील के रूप में दर्शाई गई है, जो शतप्रतिशत मतदान के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *