रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के साथ आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बाबत बैठक आहुत किया।
बैठक का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार द्वारा किया गया। अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 13 जुलाई 2024 दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। समस्त न्यायिक अधिकारियों से आवाहन किया कि वह अपने-अपने कोर्ट में दिनांक 13 जुलाई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने हेतु समस्त तैयारियां शुरू कर दें तथा लोक अदालत में प्रतिभाग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नोटिसों को पक्षकारों को तामिला करवाया जाए।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।