बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थानाक्षेत्र के सरभंगा गांव में संचालित ईट भट्ठे पर काम करने वाला पथाई मिस्त्री ने भट्ठा मालिक से 22 हजार रुपये ठग लिए। तय समय पर नहीं पहुंचने पर भट्ठा मालिक छावनी पुलिस को तहरीर देकर मिस्त्री के खिलाफ तहरीर देकर ठगी करने का केस दर्ज कराया है। क्षेत्र के पचवस गांव निवासी लवकुश सिंह का ईट का भट्ठा है। भट्ठा मालिक से 22 हजार एडवांस लेकर रुपये लेकर मिस्त्री शिवकरन निवासी ग्राम सथरी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ने काम करने का एग्रीमेंट किया था। आठ अप्रैल की रात में ही लेबरों को लेकर वह चला गया। पुलिस ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी है।