पथाई मिस्त्री ने भट्ठा मालिक से ₹22000 ठगे

बस्ती  उतर  प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थानाक्षेत्र के सरभंगा गांव में संचालित ईट भट्ठे पर काम करने वाला पथाई मिस्त्री ने भट्ठा मालिक से 22 हजार रुपये ठग लिए। तय समय पर नहीं पहुंचने पर भट्ठा मालिक छावनी पुलिस को तहरीर देकर मिस्त्री के खिलाफ तहरीर देकर ठगी करने का केस दर्ज कराया है। क्षेत्र के पचवस गांव निवासी लवकुश सिंह का ईट का भट्ठा है। भट्ठा मालिक से 22 हजार एडवांस लेकर रुपये लेकर मिस्त्री शिवकरन निवासी ग्राम सथरी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ने काम करने का एग्रीमेंट किया था। आठ अप्रैल की रात में ही लेबरों को लेकर वह चला गया। पुलिस ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *