बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर थानाक्षेत्र के मरवटिया बाबू गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमले की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने प्रभावती की तहरीर पर रूधल, सूर्यभान उर्फ बागी, शिवा व कुन्दन के खिलाफ प्राणघातक हमला करने का केस दर्ज किया है । आपको बताते चलें कि पीड़ता ने अपनी तहरीर में कहा कि उसके पौत्र राज पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया उसके बेटे मनोज को भी मारापीटा पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है